आजमगढ़:रोशन लाल पत्रकार की मौसी ने 120 वर्ष देखने के बाद दुनिया को कहा अलविदा
आजमगढ़:रोशन लाल पत्रकार की मौसी ने 120 वर्ष देखने के बाद दुनिया को कहा अलविदा,
अंग्रेजी हुकूमत में करनल के पद पर रह चुके पती सगीर शाह की 70 वर्ष पहले हो चुकी है मौत
मौसी ने अपने पीछे पुत्र पुत्री के साथ नाती पोता सहित लगभग सैकड़ों लोगों की छोड़ी है फौज।कमजोरी के कारण मौसी 2 वर्षों से चारपाई पर पड़ी थी और इस बीच परिवार वाले इलाज भी कर रहे थे किंतु 19 दिसंबर को प्रातः काल 3:30 बजे हृदयगत रुकने से मौसी ने दुनिया को अलविदा कह दिया ।इस बात का जब परिजनों को पता चला तो परिजन विलाप करने लगे तथा चित परिचितों और रिस्तेदरों को मृत्यु की सूचना देदिया।