Deoria news:लार पुलिस को मिली बड़ी सफलता फरार पशु तस्कर गिरफ्तार
लार पुलिस को मिली बड़ी सफलता फरार पशु तस्कर गिरफ्तार।
देवरिया। लार, पुलिस को उसे समय एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब फरार पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार मुबारक पुत्र शिक्षा, निवासी हरिदास थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार जो पशु तस्करी का काम काफी लंबे समय से कर रहा था और फरार चल रहा था भोर में, दो पहिया वाहन से, पशु तस्करी की फिराक में घूम रहा था अचानक पुलिस से मुठभेड़ हो गई पशु तस्कर मैं देखते ही पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में, पशु तस्कर के पैर में गोली लगी पुलिस ने उसे पकड़ , कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया पशु तस्कर के खिलाफ लार थाने में पहले से पशु तस्करी के मामले में गोबद्ध अधिनियम पशु क्रूरता को लेकर मुकदमा दर्ज है पशु तस्कर लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको पुलिस की तलाश थी बताते चलें कि लार पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान महावीर द्वारा सूचना मिली कि मुबारक मोटरसाइकिल से खरबानिया बंदे की ओर जाते दिखाई दिया है पुलिस ने जैसे ही उसे रोकने का प्रयास किया आरोपी भागने लगा और असंतुलित होकर गिर गया अपने आप को गिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में मुबारक के पैर में गोली लगी मौके पर देसी तमंचा और जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर कर विधिक कार्रवाई करने में जुट गई।



