निगम सह शिक्षा विद्यालय, न्यू मुल्तान नगर में रोटरी क्लब का सराहनीय योगदान

Commendable contribution of Rotary Club in Corporation Co-education School, New Multan Nagar

नई दिल्ली। निगम सह शिक्षा विद्यालय न्यू मुल्तान नगर में रोटरी क्लब द्वारा 60 ड्यूल डेस्क एवं 02 बुक शेल्व्स का अनुदान स्वरूप प्रदान किया गया। विद्यालय के शिक्षण वातावरण को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।कार्यक्रम में रोटरी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू जैन, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री प्रवीण गुप्ता, उद्योगपति श्री वीरेंद्र नागपाल, वार्ड 60 की निगम पार्षद श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्री सुरेश गोयल, निगम शिक्षा विभाग के केशवपुरम क्षेत्र से विद्यालय निरीक्षक श्री सीताराम मीणा, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका गर्ग, ज्वालाहेड़ी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा रानी, अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के केशवपुरम क्षेत्र अध्यक्ष श्री अरुण भारद्वाज, तथा ABRSM के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज मेहरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में श्रीमती अंजू जैन ने विद्यालय एवं समाज हित में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न लोककल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। वहीं उद्योगपति श्री प्रवीण गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण एवं रीसाइक्लिंग वेस्ट टेक्नोलॉजी की महत्ता पर बच्चों और स्टाफ को उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय को दिए गए ड्यूल डेस्क भी प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ अत्यंत टिकाऊ और उपयोगी भी हैं।सभी सम्मानित अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से फूलमालाओं एवं गुलदस्तों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन निगम पार्षद श्रीमती ज्योति अग्रवाल के प्रेरक संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों व रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ एवं सशक्त भारत के विज़न को सार्थक बनाते हुए सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्रों में निरंतर सकारात्मक योगदान देना चाहिए।इस आयोजन ने न केवल विद्यालय के संसाधनों में वृद्धि की, बल्कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई,जो वास्तव में प्रशंसनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button