Mumbai news:भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र द्वारा मनोज मुंतशिर का संगीतमय कार्यक्रम

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई, : – पशु -पक्षी पर्यावरण और पानी के लिए कच्छ में भगीरथ कार्य करने वाले भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र ( एंकर वाला अहिंसा धाम) द्वारा 14 जनवरी रविवार को सुबह 9:00 बजे से मोटिवेशनल स्पीकर मनोज मुंतशिर शुक्ला का संगीतमय कार्यक्रम परमार्थ एक उत्सव सायन के षणमुखानंद हाल में आयोजित होने वाला है. संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी महेंद्रभाई रतनशी संगोई ने कहां कि भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र (एंकरवाला अहिंसाधाम) संस्था कच्छ की काफी विख्यात संस्था है और कच्छ में आने वाले अन्य राज्य के और विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है.यहां पशु -पंछियों के लिए बड़ा हॉस्पिटल है.जहां विशेषज्ञ डॉक्टर और स्टाफ सेवा में उपस्थित हैं.500 बेड के दो आईसीयू 24 घंटे कार्यरत है.संस्था के प्रमुख श्री हरेशभाई नागजी वोरा ने कहा कि यहां गौशाला में 2800 अपंग,अंध और बीमार पशुओं को आश्रय दिया गया है.35 एकड़ में फैला हुआ नंदी सरोवर के पास 600 एकड़ जमीन है.जिसमें सवा 200 एकड़ जमीन में 5 लाख वृक्षों का नंदनवन बनाया जा रहा है. फिलहाल 90 हजार वृक्षों की देखभाल की जा रही है.वृक्षों की बुवाई का काम चालू है.इसके अलावा 100 एकड़ में विशिष्ट घास की बुवाई की जा रही है जिसमें झिंझवा घास, हाथी घास और नेपियर घास की बुवाई की गई है.पशु घास और वृक्षों को पानी देने के लिए फिलहाल 21 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी बनाई गई है. संस्था के प्रमुख हरेशभाई नागजी वोरा,मैनेजिंग ट्रस्टी महेंद्र भाई रतनशी संगोई,उपाध्यक्ष मणिलाल वल्लभजी गाला आदि कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button