बारात में नोट लूट रहे 14 वर्षीय लड़के को CISF हेड कांस्टेबल ने गोली मारी, मौत

CISF head constable shoots 14-year-old boy dead while he was looting currency notes from a wedding procession

दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार रात बारात में नोट लूट रहे 14 वर्षीय लड़के की CISF के हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरताना गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान मदन गोपाल तिवारी के रूप में हुई है, जो दूल्हे की बुआ का बेटा बताया जा रहा है। वह छुट्टी लेकर शादी में शामिल होने आया था और वर्तमान में उसकी तैनाती कानपुर (उ.प्र.) में है।

घटना ऐसे हुई

रात करीब 10 बजे मानसरोवर पार्क इलाके के सामुदायिक भवन के पास बारात में घुड़चढ़ी हो रही थी। बाराती नाचते हुए नोट लुटा रहे थे। इसी दौरान नत्थू कॉलोनी की झुग्गियों में रहने वाला साहिल (14) अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और नोट लूटने लगा।पुलिस के मुताबिक, इससे नाराज होकर आरोपी हेड कांस्टेबल ने पहले लड़के को पकड़कर पिटाई की, फिर जेब से पिस्टल निकालकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही साहिल जमीन पर गिर पड़ा। उसका छोटा भाई डरकर घर भागा और परिजनों को जानकारी दी।गंभीर रूप से घायल साहिल को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। मामले में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि साहिल के परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात में कोई और शामिल था या नहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button