Mumbai news:धूमधाम से निकलेगी साईं पालकी यात्रा,तैयारी मे जुटे भक्त- सचिन भोर
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
कुर्ला:प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री साईं समर्थ सेवा भक्त मंडल शिवप्रेमी नगर मार्ग असल्फा व्हिलेज पाईप लाईन घाटकोपर पश्चिम के द्वारा साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। २५ दिसम्बर २०२३ को शाम 6 बजे से असल्फा व्हिलेज स्थित शिवप्रेमी नगर से यात्रा प्रारंभ होगी और पाईपलाईन होते हुए रात ११ बजे साकीनाका तक यह यात्रा संपन्न होगी। शोभायात्रा में परंपरागत सुआ नृत्य, डीजे, बाबा की जीवंत झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके दूसरे दिन २६ दिसम्बर को शिवप्रेमी नगर परिसर में शाम ७ बजे से बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। श्री साईं समर्थ भक्त मंडल के द्वारा आयोजनों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सचिन भोर ने स्थानिक रहिवासी व भक्तों से आग्रह किया कि वे पालकी यात्रा और भंडारा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।