Azamgarh News: साइबर ठगी के ₹6.50 लाख आजमगढ़ साइबर सेल ने पीड़ित को कराए वापस

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद की साइबर सेल टीम ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए साइबर ठगी में निकाले गए ₹6,50,000/- की पूरी धनराशि पीड़ित पनुवासी विश्वकर्मा को सुरक्षित वापस कराई है। पीड़ित ने 30 अक्टूबर 2025 को अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा खाते से रुपये निकाल लिए जाने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार (IPS) को दी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला साइबर सेल को सौंपा गया। एएसपी यातायात/नोडल अधिकारी साइबर सेल विवेक त्रिपाठी एवं सीओ सदर/सहायक नोडल अधिकारी आस्था जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। टीम ने संबंधित बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से लगातार संपर्क बनाए रखा, ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया और तकनीकी तौर पर रकम को समय रहते होल्ड करा लिया। कुशल समन्वय, तकनीकी दक्षता और टीम की निरंतर निगरानी के चलते पूरी राशि सुरक्षित पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दी गई। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उ०नि० सागर कुमार रंगू, प्रभारी साइबर सेल,हे०का० मुकेश कुमार भारती,हे०का० ओमप्रकाश जायसवाल,का० राहुल सिंह,का० श्याम कुमार साहनी शामिल रहे।
किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। समय पर सूचना देने से धनराशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

