Azamgarh News: सड़क जाम करने वाले दो गिरफ्तार

आजमगढ़ 02 दिसम्बर:रोड एक्सीडेंट के बाद सड़क जाम करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, उंचहुआ पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सूचना पर थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार मय पुलिस टीम मौके पर पहुँचे।घटना के बाद गाँव व क्षेत्र के लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, शासन-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की तथा आने-जाने वाले राहगीरों, बीमार/बुज़ुर्ग लोगों को गंभीर रुप से अवरुद्ध किया।भीड़ द्वारा पुलिस बल को धमकाया गया, सरकारी कार्य में बाधा डाली गई तथा मारपीट का प्रयास किया गया। स्थिति नियंत्रण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मेहनगर, तहसीलदार मेहनगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष मेहनगर व मेहनाजपुर समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया।भीड़ की वीडियोग्राफी कराते हुए कुल 13 नामजद तथा 40–50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 327/25 पंजीकृत किया गया। विवेचना व0उ0नि0 अजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। मंगलवार को व0उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय टीम क्षेत्र में मौजूद थे। उसी दौरान शिवपूजन पुत्र स्व. कल्पनाथ, निवासी उंचहुआ, अजय चौहान पुत्र रामसरन, निवासी विरनई रोड जाम व उपद्रव संबंधी पूछताछ पर उत्तेजित हो गए तथा अमादा होकर पुलिस से विवाद करने लगे। दोनों के आचरण से यह प्रतीत हुआ कि यदि इन्हें तत्काल न रोका जाए तो ये गंभीर अपराध कर सकते थे।इस पर दोनों को समय 14:45 बजे, उचहुआ बाजार से, धारा 170 BNS में विधिक रूप से गिरफ्तार किया गया।



