आजमगढ में एसपी के निर्देश पर शुरू हुआ सड़क सुरक्षा जागरुकता पखवाड़ा द्वितीय
जीवन को सुरक्षित रखने हेतु यातायात नियमों का पालन जरूरी
आजमगढ़ शनिवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य, के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा द्वितीय अभियान के तहत जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, प्रभारी यातायात उ0नि0 धनंजय शर्मा, द्वारा जनपद में संचालित ई-रिक्शा व आटो /टैम्पों के विरुद्ध चेंकिग अभियान चलाया गया । जिसके दौरान ई-रिक्शा व आटो /टैम्पों जिनके द्वारा मानक क्षमता से अधिक सवारी ढ़ोने व वाहन को माल वाहक के रुप प्रयोग करने वाले 21 ई-रिक्शा व आटो /टैम्पों के विरुद्ध चालान व सीज की कार्यवाही की गयी । सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान ई-रिक्शा,आटो /टैम्पों ,टैक्सी आदि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे जानकरी दी गयी व यातायात नियमों प्रति जागरुक किया गया ।