गाजीपुर:प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान के सहयोग से 92 बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
मरदह/गाजीपुर ।आज आज प्रातः 8:00 बजे कंपोजिट विद्यालय गुलाल सराय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह यादव जी व विद्यालय के सभी सहायक अध्यापक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कल्पनाथ सिंह यादव जी के आर्थिक सहयोग के द्वारा 92 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए सारनाथ व पौराणिक स्थलों का भ्रमण के लिए भेजे गए। सुबह 8:00 बजे कंपोजिट विद्यालय गाई के प्रधानाध्यापक व जूनियर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश पांडेय जी वह विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री श्री महेंद्र नाथ सिंह यादव जी के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस नेक कार्य करने के लिए ग्राम सभा के सभी लोग व बच्चों के अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक का आनंद प्रकाश सिंह यादव जी का अभिवादन किया और कहा कि आपका इस नेक कार्य को देखते हुए सभी लोग इस पर विचार करें तो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के मनोबल शक्ति को और बढ़ावा मिलेगा । कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सभी सहायक अध्यापक शंकर राम, रविंद्र मौर्य, गीता यादव इत्यादि।




