Azamgarh news:चोरी का माल कम बरामद करने पर पनागर पुलिस पर लगे आरोप
Panagar police accused of recovering less stolen goods

जबलपुर में चोरी के एक मामले को लेकर अब पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। थाना पनागर में दर्ज अपराध के संबंध में पीड़ित शिवम कुमार व्यास ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में बताया गया है कि इस मामले में आरोपी अभिषेक सोनी और चंचल सिंह ठाकुर उर्फ भानू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि चंचल सिंह ठाकुर ने सामान चुराया और उसने अभिषेक सोनी को यह बेचा था। आरोपियों द्वारा सोने की चेन सहित अन्य आभूषण चोरी किए गए, जिनका कुल वजन करीब 34 ग्राम था, लेकिन पुलिस द्वारा पूरी बरामदगी पीड़ित को नहीं सौंपी गई।शिकायत के अनुसार आरोपी चंचल सिंह ठाकुर उर्फ भानु ने यह भी स्वीकार किया है कि चोरी किए गए सोने अभिषेक सोनी को बेचे गए, और अभिषेक सोनी द्वारा उन जेवरों को गलाया गया था, इसके बावजूद बरामद सोने की मात्रा और पुलिस रिकॉर्ड में दर्शाई गई जानकारी में अंतर है। इसी को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि थाना पनागर की पूरी पुलिस रिपोर्ट तलब कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और चोरी गया पूरा सोना उसे वापस दिलाया जाए। अब यह देखना अहम होगा कि इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक स्तर से क्या कार्रवाई होती है और क्या आरोपियों के खिलाफ आगे सख्त कदम उठाए जाते हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



