Gazipur News: 425 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
Gazipur News: 425 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
जमानियां (गाजीपुर)। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने सोमवार देर शाम दिलदारनगर मार्ग स्थित वन अधिकारी कार्यालय के पास से 425 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 250 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
एएनटीएफ की पूछताछ के बाद मंगलवार को अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल राम साजन नागर ने बताया कि एएनटीएफ थाना के निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि दिलदारनगर मार्ग पर वन अधिकारी कार्यालय के पास दो व्यक्ति हेरोइन लेकर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली के उपनिरीक्षक को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया। एएनटीएफ निरीक्षक के साथ संयुक्त पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के बगल वाली सड़क पर, रोड के बाएं तरफ एक पान-गुमटी के पीछे दो व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए खड़े दिखाई दिए।
मुखबिर के इशारे पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो दोनों खेत की ओर भागने लगे। घेराबंदी कर कस्बा के वार्ड संख्या आठ, कानूनगो मोहल्ला निवासी पंकज कुमार को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। पूछताछ में पंकज ने स्वीकार किया कि उसके पास हेरोइन है और पकड़े जाने के डर से वह भाग रहा था। उसने बताया कि उसका साथी सोहन ठठेरा मौके से फरार हो गया।
तलाशी के दौरान पंकज के पास से 425 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अभियुक्त ने बताया कि हेरोइन उसका साथी सोहन ठठेरा लेकर आया था और वह किसी व्यक्ति को देने के लिए फोन पर बातचीत कर रहा था। उसने पंकज को वहीं खड़े रहने को कहा था और बताया था कि कुछ देर में एक व्यक्ति आएगा, जिसे माल सौंपना है। मिलने वाली रकम को दोनों आपस में बांटने वाले थे।
पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।



