Gazipur News :स्वर्गीय महेंद्र सिंह की 13वीं पर क्षेत्र ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Gazipur today news
Gazipur News :स्वर्गीय महेंद्र सिंह की 13वीं पर क्षेत्र ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जखनियां/गाजीपुर।ग्राम अलीपुर मदंरा निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के पश्चात शनिवार को उनके 13वीं संस्कार के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्व. महेंद्र सिंह का निधन 15 दिसंबर को हो गया था। वे स्वर्गीय राम नगीना सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजीत सिंह काली के पिता थे।
श्रद्धांजलि सभा में ग्राम सहित पूरे क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग, शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर स्वर्गीय महेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ओम जी ग्रुप के डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीपुर मदंरा सर्वानंद सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, अजीत सिंह, सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अटल कुमार सिंह, आमिर अली, राजू यादव, जिला पंचायत सदस्य तृतीय के प्रतिनिधि प्रभाकर जयसवाल, नीरज सिंह, संतोष सिंह, देशबंधु यादव उर्फ चिंटू भैया, पीयूष सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद वर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, राम प्रीति सिंह, मनु सिंह, अमित सिंह, मेघवाल यादव सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिक, राजनीतिज्ञ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सभा के दौरान वक्ताओं ने स्व. महेंद्र सिंह को एक सरल, मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति बताते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।



