आजमगढ़ में एम्बुलेंस व बाइक की टक्कर,बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत
रिपोर्ट: राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर
रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटीला बाजार में मोटरसाइकिल एंबुलेंस की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई ,वहीं दूसरा युवक घायल हो गया बताते चलें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी शनी उम्र 23 वर्ष पुत्र राजेश व गौरव चौहान 30 वर्ष पुत्र राम भगत चौहान किसी कार्य से आजमगढ़ गए थे और आजमगढ़ से वह वापस अपने घर आ रहे थे जैसे ही कोटिला के पास पहुंचे की लगभग 5:00 बजे मुहम्मदपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रही एंबुलेंस की चपेट में आ गए आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी सराय ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने गौरव को मृत्यु घोषित कर दिया एवं एवं शनी को जिला अस्पताल आजमगढ़ आजमगढ़ में भर्ती कराया गया । गौरव घर पर ही रहकर खेती बाड़ी का कार्य करता था
वह चार भाइयों में सबसे बड़ा था ,उसके सात माह एक की पुत्री है पत्नी सुशीला व माता-पिता तथा परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।