बैतूल:जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता नागपुर अधिवेशन के लिए रवाना
जीतू पटवारी का किया भव्य स्वागत
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को नागपुर में अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में शिरकत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सडक़ मार्ग से नागपुर पहुंचे। बैतूल पहुंचने पर श्री पटवारी भोपाल का फोर लेन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रात: काल इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों को देखकर जीतू पटवारी भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि संघर्ष का समय है और हम सब मिलकर के मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। इस अधिवेशन में सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता नागपुर पहुंचे। अधिवेशन में शिरकत करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक बृजभूषण पांडे, महासचिव समीर खान पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नारायण धोटे, धीरू शर्मा सुनील जेधे, राहुल परते, राकेश शर्मा, सूरज मंडरे, मुकेश झारे, हर्षवर्धन धोटे, मिथिलेश सिंह, प्रशांत राजपूत, भूषण सबले, प्रताप देशमुख, किशोर जैन, अशोक नागले, नंदिनी तिवारी, प्रेरणा जोशी, रज्जू मालवीय, सन्नू शर्मा, नफीस खान, संतोष यादव, नाथू पोटे, वीरेंद्र आर्य, गुलाब धोटे, भोजू मकोड़े, रविंद्र धोटे, नवनीत झा, अनिकेत प्रजापति, मोनू बाग, मोहसिन पटेल, प्रशांत मारुति, सुरेंद्र यादव, राजकुमार मालवीय, मोहसिन पटेल, गुड्डू यादव, प्रवीण तिवारी, मुकेश शर्मा, राजा सोनकपुरिया, शेख अकीब, सुरेंद्र यादव, अशफाक कुरेशी, विशाल धुर्वे, जावेद रिज़वी, योगेश तावड़े, सतीश पाल, दिनेश पटेल, मंटू मासाब, आदि सभी साथियों के साथ ऐतिहासिक स्वागत ऐतिहासिक स्वागत किया गया एवं वहीं से नागपुर रवाना हुए।