आजमगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन पहुंची महराजगंज विकासखंड के जुड़ा खुर्द गांव
रिपोर्ट:रोशंन लाल
बिलरियागंज
बिलरियागंज/आज़मगढ़ महराजगंज ब्लॉक के जुड़ा खुर्द गांव के अंदर परधान प्रतिनिधि बबलू राय द्वारा एक जन सभा का आयोजन किया गया । जिसमे विकशित भारत संकल्प यत्रा प्रचार वाहन द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बी डी ओ नीलिमा गुप्ता एडीओ पंचायत मिथलेश पूर्ति निरीक्षक ग्राम प्रधान व परधान प्रतिनिधि बबलू राय व सचिव आदि ने किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र , प्रधान मंत्री आवास प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र वितरित किया। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि सतेंद्र राय ने बताया कि विकसित भारत संकल्प, यात्रा के जरिए समस्त जनता को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। सतेंद्र राय ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के बारे में गाँव गाँव जाकर लोगों को बताया जा रहा है। इस कार्य क्रम मे लोगो के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र वरित किया गया।और उज्ज्वला योजना के बारे में बताया गया।जुड़ा खुर्द गाँव मे भारत संकल्प यात्रा बैंन द्वारा भी लाभार्थी को योजनाओं के बारे में बताया गया । उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
अंत में ग्राम प्रधान बबलू राय ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया गया।