आजमगढ़:अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आजमगढ़:तरवा थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार 10.12.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि राजेश यादव पुत्र चौथी यादव सा0 खरिहानी थाना तरवां, प्रतिक चौहान पुत्र दिनेश चौहान सा0 सेर्रा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ वादी की बहन को स्कूल से आते – जाते समय छेड़खानी कर उसका अश्लील फोटो – विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। वादी द्वारा अभियुक्त के घर वालों से पूछने पर अभियुक्तों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 342/23 धारा 354, 504, 506 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।शुक्रवार को थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रतीक चौहान पुत्र दिनेश चौहान सा0 सेर्रा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को खरिहानी बाजार से दोपहर लगभग 12.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया।