आजमगढ़:पति राजी देवी इंटर कॉलेज में परम इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:रामावतार स्नेही

आजमगढ़।भोजपुरी के स्टार व आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ” निरहुआ” ने ब्लॉक मुहम्मदपुर के परशुरामपुर बाजार स्थित पतिराजी देवी इंटर कॉलेज में परम इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में आयोजत कौशल विकास कार्यक्रम प्रतियोगिता में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ” ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है उन्होंने कहा कि छात्रों की तरह छात्राओं को अच्छी व उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । कहाकि जो महिलाएं घर परिवार को अच्छी तरीके सम्भाल सकती हैं ,तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़कर परिवार समाज व देश को मजबूत कर सकती हैं। और इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को 33% आरक्षण की शुरुआत की गई है जिसमें महिलाएं कुशल राजनीति करने के साथ देश को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। छांऊ परशुरामपुर नंदाव मार्ग को जो क्षतिग्रस्त हो गया था जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव द्वारा उसे मरम्मत कराने की मांग पर उसे मरम्मत कराने का वादा किया और कहाकि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि इस तरह के सड़क नहीं बल्कि चमचमाती हुई सड़क होना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री का सपना है । जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने कहाकि जिस तरह से इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे मान व सम्मान दिया है मैं इस क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में साथ रहूंगा। परम इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम अधिकारी परमात्मा बेनबंसी ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 5 तक 12 तक के लगभग 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था ,जिसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रशस्ति पत्र तथा 40 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार व प्रोत्साहन राशि दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी डॉ सुनील यादव ,जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ,डॉ जितेंद्र राय उर्फ चिंटू राय ,आकाश राय,चन्द्रशेखर सिंह विपिन,आलमगीर, विवेक सिंह,अमरीश अस्थाना, राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ राजू लाल ,अरविंद यादव, राजेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विभूति सरोज,राम अवतार सरोज ,धर्मेंद्र यादव,सौरभ यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button