आजमगढ़:24 किलो गाँजा के साथ अन्तर्जनपदीय गाँजा तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़:जियनपुर कोतवाली के उ0नि0 जाफर खाँ स्वाट टीम प्रभारी नन्द कुमार तिवारी मय टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति गांजा के साथ लाटघाट नहर पुलिया पर मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 जाफर खाँ स्वाट टीम प्रभारी नन्द कुमार तिवारी मय टीम द्वारा अभियुक्त टन्नू चौरसिया पुत्र सुख्खू चौरसिया निवासी बटुलही बरई टोला थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया उ.प्र. को लाटघाट नहर पुलिया से सोमवार को दोपहर लगभग 02.40 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 01 व्यक्ति फरार हो गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त टन्नू चौरसिया के पास से 24 किलो 370 ग्राम गाँजा व 01 मोटरसाइकिल हिरो HF डिलक्स बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।