आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित पांच अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:साजिद खान
फरिहा/आजमगढ़:सरायमीर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.08.2023 को तत्कालिन थाना प्रभारी उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा हवाला के पैसे की लेन देन में संलिप्त अब्दुल हलीम पुत्र अतीक अहमद सा0 मंजीरपट्टी थाना सरायमीर,प्रदीप प्रजापति पुत्र सोचन प्रजापति सा0 रामराय का पुरा थाना सरायमीर,मो0 सैफ पुत्र परवेज अहमद सा0 सिद्दीक मुहल्ला कस्बा व थाना सरायमीर,जितेन्द्र कुमार पुत्र हरिहर प्रसाद सा0 ओहदीपुर थाना सरायमीर, गुफरान अहमद पुत्र निसार अहमद सा0 हाजीपुर कुदरत थाना पवई, अहमद पुत्र अशहद निवासी हाजीपुर कुदरत थाना सरायमीर,बेलाल अहमद पुत्र डा0 जियाउद्दीन निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/23 धारा 419/420/467/468/471 व 120बी भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चूकां है।थाना स्थानीय के अभिलेखों व थानाक्षेत्र के आमजनमानस से ज्ञात हुआ कि उपोरक्त अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर हवाला के पैसों की हेरा-फेरी की जा रही है जिस पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी सरायमीर की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध दिनांक 26.12.2023 को गैंगचार्ट अनुमोदित किया गया था जिसके क्रम में वादी मुकदमा प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय थाना सरायमीर द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/-2024 धारा 3(1) युपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष पवई आजमगढ़ के द्वारा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय बृहस्पतिवार को मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 सैफ पुत्र परवेज अहमद, गुफरान अहमद,अहमद,जितेन्द्र कुमार,प्रदीप प्रजापति को नंन्दाव मोड़ से सुबह लगभग 07.45 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।