आजमगढ़:भतीजे ने चाची को राड से घायल कर उतारा मोड़ के घाट
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा जदीद ग्राम पंचायत के टोटहवा गांव में सगे भतीजे ने चाची के ऊपर लोहे की राड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना की जाँच में जुट गयी । जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:30 बजे आरोपी अमित निषाद पुत्र शिवकुमार अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था । उसकी चाची साफी देवी व रीता पत्नी राजकुमार अलाव तापते हुए आपस में कहा-सुनी कर रही थीं तभी अमित अपनी दुकान से लोहे की राड लेकर आया और पीछे से चाची साफी देवी के सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । आस पास के लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े तो वह वहां से भाग गया | घर वाले गंभीर रूप से घायल महिला के ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया | घटना से सम्बंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया आया है जिसकी जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है |घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सगड़ी मौके पर पहुंचे और घटना का संज्ञान लिया |सीओ सगड़ी विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि आरोपित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है तथा स्थालीय निरिक्षण के लिए फॉरेन्सिक टीम को बुला लिया गया है | उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी |
बाईट -विजय कुमार, सीओ सगड़ी