आजमगढ़:अभी और कितने लोगों को करेगा जिंदगी से पार लोगों की छतों से गुजरा हुआ बिजली का तार
हाई टेंशन विद्दुत् तार की चपेट में आने से मेडिकल छात्र की मौत
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ शहर में हाई टेंशन ताकि चपेट में आने से मेडिकल की छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मेडिकल का छात्र था और मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी था।गाजीपुर जिले के मरदह थाना व गांव निवासी दीपराज राय 24 चंडेश्वर स्थित मेडिकल कालेज से डेंटल फाइनल ईयर का छात्र था। वह शहर से सटे सिधारी क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहता था। बुधवार की शाम वह किसी काम से अपने किराये के कमरे के छत पर चला गया। छत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ था। जिसकी चपेट में आकर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।