आजमगढ़:सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती के चचेरे भाई की ट्रक की चपेट में आने से मौत,घर से परीक्षा दिलाने जाते समय हुआ हादसा

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती के चचेरे भाई की ट्रक की चपेट में आने से मौत,घर से परीक्षा दिलाने जाते समय हुआ हादसा । हादसे में अन्य दो बहने भी चोटिल
अहिरौला थाना क्षेत्र के टहर किशुनदेवपुर गांव निवासी सुर संग्राम वीरेंद्र भारती के चचेरे भाई दिवाकर गौतम पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष उम्र 22 वर्ष बाइक से अपनी दो बहनो प्रियंका और अंशु को परीक्षा दिलाने जा रहे थे कि अचानक राजकीय बालिका महाविद्यालय समदी नारायणपुर के पास अहिरौला से कप्तानगंज की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे में उनकी दो बहने गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने जिसकी सूचना परिजनों को दिया हादसे की सूचना मिलने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने पहुंचकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और हादसे के बारे में अहिरौला थाने पर सूचित किया । सड़क हादसे की जानकारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले स्थानीय विधायक संग्राम यादव को हुई उन्होंने मौके पर पहुंचकर मानवीय व्यवहार दिखाते हुए संवेदना व्यक्त किया और मौके पर मौजूद अहिरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग रखी सड़क हादसे एवं मार्ग जाम होने की सूचना मिलते ही बुढ़नपुर के उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने मौके पर पहुंचकर अहिरौला थाना अध्यक्ष से उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया sdm से अपनी बात रखने के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने जाम हटाया जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को थाने पर लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक ही नौकरी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता था परिवार में इसके अलावा और कोई कमाई का स्रोत नहीं था मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा एवं अविवाहित था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button