आजमगढ़:भारत सरकार की योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा बैंन पहुंची बगई कपूर और बनहरा गांव
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन वैन आज हरैया विकासखंड के बगई कपूर और बनहरा गांव पहुंची। महिलाओं द्वारा प्रचार वाहन की पूजा पाठ बिधिवत किया गया है। वहीं प्रचार वाहन बैंन द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एडीओ पंचायत राणा प्रताप सिंह, एडीओ एसटी रामकृपाल दुबे,ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र गुप्ता, उपस्थित रहे।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र , प्रधान मंत्री आवास प्रमाणपत्र व आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड वितरित किए गए। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना विभाग आदि विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी योजनाओं के बारे जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया गया कि भारत सरकार की योजनाओं में उज्ज्वला योजना, जल नल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, निशुल्क खाद्यान्न योजना, शौचालय,पेंशन आदि के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना , किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं भारत संकल्प यात्रा बैंन द्वारा लाभार्थी को योजनाओं के बारे में बताया गया।
बगई कपूर गांव के प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी बिद्या देसी,निर्मला, कौशल्या , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र बिरेंद्र और गेना को दिया गया।बनहरा गांव के प्रधान मंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र उदय नारायण,मीना,सुमन को तो किसान सम्मान प्रमाण पत्र रामनयन,टिल्ठू, चंद्रभान, अमरजीत को और आयुष्मान कार्ड प्रमाण पत्र रामबदन,रीमा ,सुनिता ,कविता को दिया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान लीलावती यादव, बबलू यादव, सचिन, ज्ञानेंद्र गुप्ता ,ग्राम प्रधान बगाई गायत्री देवी ,लेखपाल मनोज कुमार ,पूर्व प्रधान मोहम्मद कलीम सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे।