आजमगढ़:मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ जिलाधिकारी की बैठक संपन्न
आजमगढ़:जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मंगलवार कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान प्रारूप 6, 7 व 8 से संबंधित अब तक जो दावे/आपत्तियां प्राप्त हुए हैं, उनका निराकरण 12 जनवरी 2024 तक कराते हुए निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आलेख्य प्रकाशन से पूर्व कुल 31987 मतदाता फोटो पहचान पत्र फर्म से मुद्रण कर कार्यालय को प्राप्त हुआ था, जिसे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा संबंधित मतदाताओं में वितरण हेतु पोस्ट आफिस को दिनांक 18 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 के मध्यम उपलब्ध कराया गया है, जिसका वितरण पोस्ट आफिस द्वारा कर दिया गया है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक फार्म-6 के 104763, प्रारूप-7 के 68441 एवं फार्म-8 के 9517 आवेदन प्राप्त हुए हैं।इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी अनुराग गुप्ता, समस्त संबंधित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।