आजमगढ़:हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़:रानी की सराय थाने की पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदनराम सोनकर नि0 हरबंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्तों 1.राकेश यादव पुत्र स्व० मंगल यादव 2. सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव 3. अंजली यादव पुत्री राकेश यादव 4. 10-15 अज्ञात व्यक्ति ने वादी मुकदमा की हत्या व लूटपाट करने की नियत से वादी के RO प्लांट मे घुसकर 50 लाख रूपये की सम्पत्ति नष्ट कर दिये व 1700000/-रू0 नदग सहित सीसीटीवी कैमरा, एसी ,व कुछ मशीन व लाखो रूपये के सामान लूट लिये तथा वादी को जान से मारने की नियत से गोली फायर करते हुये भाग गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/24 धारा 395/307/427 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सुबाष पुत्र बढु राम नि0 कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया। आज शनिवार को उ0नि0 त्रिभुवन नरायण मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों (1) सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव नि0 चकखैरुल्हा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) सुबाष पुत्र बढु राम नि0 कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को ग्राम चकखैरुल्लाह से चोरी के सामान 01 वाटर लेवल कन्ट्रोलर आटोमेटिक मशीन व 01 टुल्लू पम्प मशीन के साथ समय करीब 14.55 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।