आजमगढ़:बरदह पुलिस ने धर्मान्तरण कराने का आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़:पर्दा थाना पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 04.02.024 को उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय थाना बरदह जनपद आजमगढ़ के तहरीर पर जनपद में धारा 144 C.R.P.C. निषेधाज्ञा लागू है इस बात की जानकारी होते हुए भी जानबुझ कर निषेधाज्ञा का खुले आम उलंघन किया जा रहा था कि उक्त सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 44/24 धारा 188,506 भा.द.वि. बनाम दिनेश कुमार पुत्र स्व0 बिरजू राम निवासी उदियांवा थाना बरदह आजमगढ़ व अन्य पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना गवाहो के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम 2021 की बढोत्तरी की गयी । मंगलवार को उ0नि0 श्रीप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व0 बिरजू राम निवासी उदियांवा थाना बरदह आजमगढ़ को दोपहर लगभग 11.50 बजे उसके घर से प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।