सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने लोकसभा सत्र में बलिया में एअरपोर्ट बनाने की माँग
रिपोर्ट:राजू राय
बेल्थरारोड़ (बलिया)- सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को लोकसभा सत्र में पूरक प्रश्न के तहत बलिया में एअरपोर्ट की स्थापना की माँग उठाई है।
वर्तमान समय मे चल रहे लोकसभा सत्र के दौरान पूरक प्रश्न के तहत सांसद रविंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से कहा कि बलिया से वाराणसी ,गोरखपुर एवं पटना एयरपोर्ट की दूरी करीब 200 से 250 किमी तक है। जहा पर यात्रियों को हवाई यात्रा करने में काफ़ी परेसानियो का सामना करना पड़ता है।वही बलिया लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की जन्मस्थली है।ऐसे में बलिया में क्या एक एअरपोर्ट की स्थापना की जा सकती है?
वही सांसद ने गोरखपुर एअरपोर्ट पर रात्रिकालीन उड़ान की माँग करते हुए कुशीनगर एअरपोर्ट से प्रतिदिन नियमित उड़ान की भी मांग की है। इससे बलिया जनपद वासियों में एक विकास की उम्मीद जगी है।