आजमगढ़:किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़:सिधारी थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वादिनी मुकदमा उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि वादी मुकदमा की पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष का स्कूल जाने के लिए घर से निकली और वापस घर न आयी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 37/24 धारा 363 भादवि का अभियोग बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ द्वारा किया जा रहा है ।दौरान विवेचना मुकदमा उक्त की अपहृता को दिनांक 12.02.2024 को बरामद किया गया तथा पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उक्त में अभियुक्त कैफ पुत्र इश्तेयाक खान साकिन कटघर सदर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उक्त में धारा 366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी । गुरुवार को उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ मय हमराह द्वारा मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कैफ पुत्र इश्तेयाक खान साकिन कटघर सदर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को हाइडिल चौराहा सिधारी से समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।