बलिया: सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत से आहत दुकानदारों ने बंद राखी बाजार
_रिपोर्ट राजू राय
भीमपुरा/बलिया। स्थानीय बाजार के दुकानदार आर बी टेलर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आहत बाजार के दुकानदारों ने बुधवार को दुकान बंद कर श्रदांजलि अर्पित की।बता दें कि क्षेत्र के बरवां निवासी आर बी (रामबली) की भीमपुरा बाजार में कपड़े के सिलाई की दुकान है। मंगलवार को अपनी मां के साथ बलिया मुख्यालय जाते वक्त गड़वार के पास सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें उनकी मौत हो गयी। उनकी मां को भी चोटें आई है। उनकी मौत की खबर आते ही बाजारवासियों में शोक की लहर दौड़ गयी। मंगलवार की सुबह व्यापारी व अन्य लोगों ने बैठक कर अपनी अपनी दुकानों को अपराह्न तक बंद रखकर श्रदांजलि देने का निर्णय लिया। उसके उपरांत दुकानों ले शटर गिराकर सभी लोग आर बी की दुकान ले पास इक्ट्ठा हो गए। और मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। श्रदांजलि देने वालों में सुरेंद्र गुप्ता, रामशंकर सिंह, पप्पू सिंह, टिंकू सिंह, बशीर अहमद, पप्पू मद्देशिया, छोटेलाल वर्मा, विनय गुप्ता, पुनीत पांडेय, राजू यादव, मंटू सिंह, अरविंद गोंड़, विनोद मद्देशिया, सोनू गुप्ता, मृतुन्जय गुप्ता, दामोदर यादव, रिश्टु गुप्ता आदि दुकानदार शामिल रहे।