आजमगढ़:राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को निखारता है,प्रबंधक राजेश राय
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
बरदह/आजमगढ़:गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरदह आजमगढ़ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर कार्यक्रम के तीसरे दिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए गए शिविर के मुख्य अतिथि कृष्णा पब्लिक स्कूल बरदह के प्रबंधक राजेश राय ,विशिष्ट अतिथि न्यूज़ भारत 24 के एडिटर इन चीफ रवि दीक्षित, पत्रकार रिंकू चौहान रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो विजय कुमार राय जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पांडे, डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव,डॉ श्याम नारायण तिवारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया, इस अवसर पर सभी अतिथियों को विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार राय के हाथों स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि राजेश राय ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत जो आप लोगों को सिखाया जाता है वह आपके जीवन को निखारता है, और आप लोग जो भी सीख रहे हैं उसे अपने जीवन में धारण करें और लोगों को भी इसके बारे में बताए,विशिष्ट अतिथि रवि दीक्षित ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत समाज में बौद्धिक विकास होता है जो यह छात्र जीवन है इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।