आजमगढ़ की पुलिस ने आवेदक के खाते से फ्राड के माध्यम से निकाले गए रुपए को करवाया वापस
आजमगढ़:मुबारकपुर थाने की पुलिस ने आवेदक के खाते से फ्राड के माध्यम से ट्रान्सफर हुए कुल 35,000/- रूपया वापस कराया गया।को आवेदिका श्रीमती पूजा भारती निवासिनी ग्राम निबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के खाते से 35,000/- रूपये साईबर फ्राड के माध्यम से काट लिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर फोन कर व CYBERCRIME.GOV.IN के माध्यम से कम्पलेन्ट नं0- 33104230052522 दर्ज कराकर पीड़िता का पैसा होल्ड कराया गया व विधिक कार्यवाही करते/ कराते हुए थाना स्थानीय के साईबर टीम द्वारा आवेदक का पैसा वापस कराया गया। करवाया रुपया वापस आवेदिका श्रीमती पूजा भारती निवासिनी ग्राम निबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम में प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर मेहताब आलम एवं सीसीटीएनएस महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा द्वारा साइबर सेल की मदद से आवेदिका के कटे हुए कुल 35,000/- आवेदिका के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते मे वापस कराया गया। आवेदिका ने अपना कटा हुआ रूपया वापस पाकर पुलिस जन का आभार व्यक्ति किया है।