आजमगढ़:तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर चोर शातिर,चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

आजमगढ़:मुबारकपुर थाने की पुलिस चोरी की मोटर साइकिल, अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि शाहगढ की तरफ से एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल व तमंचा कारतूस लेकर शाहगढ वाले रोड से कस्बा की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति रामदरश पुत्र नवमी साहनी निवासी ग्राम सोनावर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष को हिरासत में लिया गया जिसके पास से एक तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब यह मोटर साइकिल चोरी की है मैने इसे कोहिनूर पैलेस रोडवेज मुबारकपुर से करीब ढाई माह पहले चुराया था तभी से मै इसका नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा हूँ । मोटर साइकिल के चेचिस नम्बर को ई-चलान ऐप के माध्यम से चेक किया गया तो मोटर साइकिल का चेचिस नम्बर MBLLAR033J9K31293 तथा इंजन नम्बर JA05EGJ9K28297 तथा वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 50 BK 7748 है उक्त मोटर साइकिल के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 17.12.2023 को मु0अ0सं0 611/23 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है ।
चुंकि अभियुक्त से बरामद मोटर साइकिल चोरी की है जो धारा 379/411 भादवि का दण्डनीय अपराध है अभियुक्त को उसके दोनो अपराधो से भलीं भांति अवगत कराते हुए समय करीब 10.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 28/1/2024 को अन्तिम रिपोर्ट पतारसी सुरागरसी जारी रखते हुए प्रेषित की जा चुकी है अतः अग्रिम विवेचना हेतु पोर्टल खुलवाकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही अकब से की जायेगी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 82/24 धारा 3/23 आर्म्स एक्ट बनाम रामदरश पुत्र नवमी साहनी निवासी ग्राम सोनावर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button