आजमगढ़:सात दिवशिय राष्ट्रीय सेवा योजनाशिविर का हुआ समापन
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
द्रा बाजार/आजमगढ़: मुहम्मदपुर ब्लाक अंतर्गत आजमगढ़ जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रानीपुर रजमो रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो आजमगढ़ पर राष्ट्रीय सेवा योजनाशिविर का सात दिवशिय आयोजन किया गया शिविरमे शिवरारथीयो का विश्वविद्यालय समन्वयक प्रोफेसर अभिमन्यु यादव द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रवक्ता शैलेंशकुमार , रविंद्र राम , माया सिंह ,वरुण कुमार ,दिनेश कुमार, बरखूचौहान आदि रहे कार्यक्रम के छठे दिन कॉलेज के प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने झंडा बैनर तख्ती लेकर क्षेत्र के कई ग्राम सभा रानीपुर रजमो, दयालपुर , हुसेपुर ,दरियापुर , मोती पुर,मोहम्मदपुर आदि ग्राम पंचायत में रैली निकर कर जल संरक्षण के बारे में महिलाएं और पुरुषों को जानकारी दी गयी जल ही जीवन है जल का संचय करें जल का सही उपयोग करें आपके द्वारा संचय किए हुए जल से किसी की जान बचाई जा सकती है आज गुरुवार को कार्यक्रम संपन्न हो गया इस मौके पर शैलेश कुमार, रविंद्र राव, माया सिंह ,वरुण कुमार, दिनेश कुमार ,बरखु चौहान सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।