आजमगढ़ के 63 आंगनबाड़ी केंद्र का सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया वर्चुअल उद्घाट
आजमगढ़:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से वर्चुअल माध्यम के द्वारा प्रदेश स्तर पर मिशन रोजगार के अंतर्गत 3077 चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र एवं 173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों पर 1459 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। जिसमें जनपद आजमगढ़ के 63 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नेहरू हाल के सभागार में जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व आंगनबाड़ियों की उपस्थिति में किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा जनपद आजमगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित 6 अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें जिसमें सुनीता देवी तरवा, शबीना बानो मेहनगर, पूनम पाठक मुकेरीगंज, मंजू मिश्रा लालगंज, सरिता गुप्ता रानी की सराय, श्री कांति पल्ह्नी शामिल है। जनपद आजमगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर कुल 165 नवचयनित अभ्यर्थियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित कराया गया।कार्यक्रम में सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ द्वारा भी नव चयनित 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सांसद द्वारा मातृशक्ति को आगे बढ़ने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा किए गए भेदभाव रहित पारदर्शी ढंग से किए गए कार्य की सराहना की गयी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सीडीपीओ के0के0 सिंह शहर/तरवा, निरुपमा प्रभारी मुख्य सेविका मेहनगर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।