आजमगढ़:गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को रोवर्स/रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
कमा/आजमगढ़:गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बरदह, आजमगढ़, में दिनांक 01/03 /024 को रोवर्स/रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर – 2023-24 के चौथे दिन प्रातः 09:00 बजे रोवर्स/ रेंजर्स प्रभारी डॉ० श्यामनारायण तिवारी ने ध्वज शिष्टाचार के पश्चात शिविरार्थियों को मार्च पास्ट एवं आपदा के समय बचाव कार्य एवं सुरक्षित स्थान पर टेंट लगाकर आपदा में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए प्रशिक्षित किया। प्रो० श्रीमती कृष्णा सिंह जी ने शिविरार्थियों को लोकनृत्य के लिए प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में प्रो० अजीत प्रसाद राय, डॉ० सुरेश चन्द उपाध्याय, डॉ० अमरेश पाठक, डॉ० अखिलेश द्विवेदी , डॉ० सर्वेश तिवारी, शिवशंकर यादव आदि उपस्थित थे।