आजमगढ़ के बकेश मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,148 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवॉवों का किया गया वितरण

आजमगढ़।विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम बकेश में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय अहिरौली के चिकित्सक डॉक्टर सिद्धार्थ त्रिपाठी द्वारा आयोजित किया गया।शिविर का आयोजन वनवासी बस्ती में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुसाफिर बनवासी ने फीता काटकर किया। शिविर मे उपस्थित लोगों का स्टाफ द्वारा जांच कर सर्दी, जुकाम, खांसी की दवाई वितरित की गई। डॉक्टर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि बदलते मौसम में दिन में गर्मी रात में ठंडक यह मौसम काफी खतरनाक होता है ऐसे मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए एकाएक गर्म कपड़ों का त्याग नहीं करना चाहिए धीरे-धीरे तापमान के हिसाब से जो शरीर एडजस्ट कर सकती हो उसी हिसाब से कपड़े धारण करें उन्होंने बताया कि गर्म पानी का सेवन अवश्य करें सुबह सो कर उठने के बाद गर्म पानी दो गिलास अवश्य पिए। इस शिविर में लगभग 148 लोगों की जांच की गई व निशुल्क दवाएं वितरित की गई।इस मौक़े पर सुनील राय, विवेक यादव, पप्पू यादव,रामवृक्ष बनवासी, प्रेमचंद यादव,मुकेश राजभर, सुंदर राजभर,समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


