मनु लॉ कॉलेज निचलौल के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

रिपोर्ट: मसरूर रिज़वी

महाराजगंज मनु लॉ कालेज, निचलौल, के प्रथम दीक्षान्त समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि नीरज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महराजगंज एवं विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सिंह, कमलेश्वर पाण्डेय, कमल सिंह, असगर अली, सुश्री सोनल सिंह, सुश्री विभा एवं सुश्री नेहा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ० दिनेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्वत परियात्रा से हुआ, तत्पश्चात् मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा कलश स्थापना एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2021-2022 तथा 2022- 2023 के विधि स्नातक उत्तीर्ण 149 छात्र/छात्राओं के उपाधि का वितरण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को स्वतन्त्र कराने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहाँ उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के ऊपर यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे समाज के निर्धन एवं असहाय लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करायें तथा विधि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करें।महाविद्यालय के निदेशक ने अपने स्वागत सम्बोधन में महाविद्यालय के स्थापना के उद्देश्य के साथ-साथ इसके पिछले पाँच वर्षों के प्रगति के बारे में जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अखिलेश्वर राय ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को दीक्षा उपदेश दिया ।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अन्तिम वर्ष की छात्रा कु० अपर्णा त्रिपाठी एवं सहायक आचार्य डॉ० सुनील दत्त चतुर्वेदी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य डॉ० रुद्रेश कुमार सहित समस्त सहायक आचार्यगण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button