आजमगढ़:कंपोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक के ऊपर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़। तरवा शिक्षा खंड के असधिरपुर ग्राम सभा में स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए। शिक्षामित्र जनई चौहान ने प्रधानाध्यापक राम अवतार के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया। आज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण विद्यालय परिसर में घुस गए जहां मौके पर प्रधानाध्यापक नहीं मिले ग्रामीणों से बातचीत करने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक की कई शिकायत किया उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक कभी भी समय से नहीं आते हैं और हाजिरी लगा कर चले जाते हैं। बच्चों ने भी मिड डे मिल को लेकर भी शिकायत किया । मीनू के हिसाब से जहां बच्चों को दूध और फल का वितरण किया जाना चाहिए लेकिन बच्चों ने बताया कि उन्हें फल नहीं मिलता है और दूध कभी कभार। ग्रामीण काफी आक्रोशीत थे। जब इस प्रकरण पर खंड शिक्षा अधिकारी तरवा मनोज शर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया है कि आज ही मामला संज्ञान में आया है बहुत जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर गुल्लू यादव, वकील चौहान, राधे चौहान, कवलधारी यादव, प्यारे वर्मा ,कमलेश चौहान, राकेश चौहान, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।