बलिया:पर्व व त्योवहार के दृष्टिगत शांत बनाये रखने के लिए नगर मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा/बलिया:आने वाले पर्व व त्योवहारो मे मुस्लिम बन्धुओ के रमजान (ईद) हिन्दू का पर्व होली एवं लोक सभा के चुनाव के दृष्टिगत शांतिव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाली पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवान ने नगर मे देर शाम फ्लैग मार्च कर सुरक्षित रहने शांति बनाये रखने के लिए संदेश दिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी के देखरेख में फ्लैग मार्च कोतवाली रसड़ा से शुरूआत होकर मुसंफी तिराहा हास्पी टल रोड मुसंफ बंगला भगत सिंह तिराहा अमरशहीद भगत सिंह इन्टर कालेज बस स्टेशन होते हुए स्टेशन प्यारेलाल चौराहा आदि प्रमुख मार्गो पे भ्रमण करते हुए शांति के लिए लोगो को अवगत कराया गया जो शांति बनाये रखने का एहसास कराया।फ्लैग मार्च टीम मे बांक बहादूर सहित भारी संख्या मे पुलिस व सीआरपीएफ के जवान रहे।