बलिया:राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साफ सफाई के साथ मताधिकार के लिए किया जागरूक
रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा(बलिया) फुलेहरा स्मारक महिला महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय बिशेष शिविर चलाया जा रहा है जिसमे शिविर के दूसरे दिनश बुधवार को स्वयं सेविकाओ ने महाराजपुर गांव मे एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसमे गांव के घर घर जाकर सेविकाओ ने मताधिकार का महत्व बतायी गयी इस रैली के माध्यम से मत देना सब को जरूरी है सबको अपना मत देने का अधिकार है इसलिए अपना मत अवश्य दे इस दौरान सेविकाओ ने महराज पुर मे श्री नाथ बाबा मंदिर का साफ सफाई की तथा जीवन मे स्वच्छ रहना साफ सफाई पर भी लोगो को जागरूक करते हुए एहसास कराया।इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य विनय गिरि कार्यक्रम अधिकारी डाँ अखिलेश यादव शैलेन्द्र पांडेय सुनैना गुप्ता ज्योति पायल काजल खुश्बू सुधा आदि रही।