बलिया:राम की आदर्शता व उनके चरित्र को जीवन मे उतारना

रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) राम कथा के आठवे दिन कथावाचक शान्तान न्द महाराज ने कहा कि राम मानव समाज के लिए आदर्श पुरूष थे जो मानव को अपने मानव जीवन मे भेदभाव छोटा बड़ा ऊँच नीच छुवा छूत सब भुलाकर एक सामान सभी मानव को जीवन मे उतारना ही मानवता है राम भीलनी के झूठे बेर खाकर मनुष्य को एक राह दिखाया आपस मे बैर भाव भुलाकर भाई भाई का प्रेम माता पिता की सेवा आज्ञा का पालन करना ही उने चरित्र से हमे जीवन मे उतारना ही जीवन है सनातन धर्म मे भेद भाव नही है जिसे राम के चरित्र से सिखना चाहिये यही मेरे जीवन का मूल उद्देश्य है जिसे हम सनातन धर्म प्रचार पर निकले लोक मंगल सर्वजन कल्याण हेतू शिव मंदिर रामनगर रसड़ा पर श्री महाविद्या स्तोत्रम महा यज्ञ एवं श्री राम कथा के 11 दिवसीय 11 कुंडलिय महा जग में बदल बदल कर यजमान शामिल हुए । वहां आए हुए ऋषिकेश धाम से कथावाचक संत परमहंस स्वामी शान्तानन्द महाराज जी वार्ता मे उन्होंने बताया यह आयोजन पूरे प्रदेश मे 140 स्थानो पर यह यज्ञ कराया हूं और बलिया जनपद में यह सातवें स्थान पर हो रहा है। और उन्होंने अपने जीवन दिनचर्या कहा कि मैं केवल जौ की रोटी , दूध फलहार का सेवन करता हूँ,मै बाईस वर्ष तक फल पर जीवन व्यतीत किया हूँ। हमारा यह जीवन जीवन सनातन धर्म प्रचार व राम भक्ति, राम कथा के लिए समर्पित है । यज्ञ व कथा19 मार्च तक चलेगा ।हवन आहुति मे प्रतिदिन सैकडो़ महिला पुरुष बच्चे भाग लेते है
राम कथा हो रही है जिसे विशेष कर श्रद्वालु राम की कथा श्रवण करते है राम की आदर्शेता उनके जीवन माता पिता की सेवा भाई भाई मे प्रेम की कथा मानव जीवन के लिए एक सबक मिलती है जिसे अपनाने जीवन मे उतारने से मनुष्य का जीवन सफल होता है। इस यज्ञ मे की आयोजन शनिवार को शनि शान्ति के शनिदेव की पूजा भी होगी। पूर्णाहुति एवं भंडारा 19 मार्च को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक चलेगा। जिसमे आप सब अधिक से अधिक संख्या मे भाग ले और अपने जीवन व देश की उन्नति के लिए राम की चरित्र अपने जीवन मे उतारे यही हमारा इस यज्ञ सनातन धर्म का प्रचार करने का उद्देश्य है।



