आजमगढ़:शव दरवाजे पर पड़ी रही दफनाने के लिए अनजाने में बिलखता रहा परिवार

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जमीलपुर गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति की स्नान करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई इसके बाद जानकारी होने पर परिवार भी रोने लगा तथा सदियों से जिस कब्रिस्तान में अपने मुर्दों को लोग दफन करते चले आ रहे थे उसी कब्रिस्तान में मृतक को दफनाने के लिए कब्र खोद दीगई किंतु उस परिवार को यह पता नहीं था कि अब इस पर हाईकोर्ट का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच किसी ने फोन द्वारा महाराजगंज कोतवाली को सूचित कर दिया की विवादित कब्रिस्तान में कब्र खोद कर मिट्टी देने की तैयारी की जा रही है।

 

 

सूचना पाते ही मौके पर कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा मैं दलबल के साथ पहुंचकर मिट्टी देने से रोक दिया और स्थित कंट्रोल में लिया। कोतवाल के इस बर्ताव से मृतक परिवार को कष्ट तो पहुंचा जरूरलेकिन उतना ही कष्ट कोतवाल को भी हुआ जितना मृतक परिवार को लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से नहीं कोतवाल कुछ कर सकते थे ओर नहीं मृतक परिवार का कोई सिंपैथी फिर भी कोतवाल द्वारा हर संभव प्रयास किया गया की इस शव को गांव के दूसरे कब्रिस्तान में दफना दिया जाए। लेकिन परिजन उसी स्थान पर दफनाने के लिए अड़े रहे। दूसरे दिन जब मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग और मीडिया पहुंची तो मृतक परिवार को कानून से अवगत कराते हुए बताया की इस कब्रिस्तान में आप लोग तब तक कुछ नहीं कर सकते जब तक हाइकोर्ट का डिसीजन कोई नहीं आ जाता। किंतु मृतक परिवार पुराने स्थान पर शव को दफनाने को लेकर गुहार लगाता रहा । इसी बीच शनिवार को दोपहर बाद गांव के प्रधान महा प्रधान व पूर्व प्रधान तथा सपा नेता कमलेश यादव आदि के प्रयास से मृतक का परिवार मान गया और गांव की दूसरी कब्रिस्तान में ग्राम प्रधान संजय कुमार सोनकर के सहयोग से कब्र खोद कर देर शाम शव को दफन किया। जिससे पुलिस प्रशासनऔर मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार सगड़ी आदि ने राहत की सांस ली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button