गाज़ीपुर:सोशल प्लेटफॉर्म पर रील बना रही विवाहिता अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या: मायके पक्ष ने कोई कार्रवाई से किया इनकार, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

दुल्लहपुर गाज़ीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोईया गांव में आज शाम 6:00 बजे अपने ही पशु रखने वाले घर के करकट के बॉस में साड़ी के फंदे से 23 वर्षीय विवाहिता ने आत्मदाह कर ली। परिजनों को 7:00 जानकारी हुई तो रोने बिलखने लगे। तत्काल लोगो ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस भी मौके पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल में पहुंचकर रोने बिलखने लगे।

मालूम हो कि मृतका पूजा यादव पत्नी शिव शंकर उर्फ गुलशन यादव की शादी 22, 5,2022 को मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में हुई थी।जिसमें मृतका पूजा अपने छोटी बहन पिंकी यादव के साथ ससुराल में ही रहकर घर के कामकाज के साथ ही यूट्यूब चैनल बनाकर सोशल मीडिया पर भेजती थी। मृतका के ससुर विंध्याचल यादव की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। घर में सास कुसुम देवी शिव चर्चा सुनने गई थी

परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।मायके पक्ष के लोगो ने कहा कि मैं अभी कोई कार्रवाई नहीं चाहता हूं।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button