गाजीपुर:अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में एक मंजिला मकान बनी आग का शोला : 25 लाख का टेंट व डीजे का सामान सहित एक करोड़ का मकान धाराशाई

फुटपाथ पर आ गया टेंट व डीजे मालिक

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव में स्थित परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र सलीम अंसारी के मकान में टेंट और डीजे का कारोबार जलालाबाद पाही गांव निवासी विशाल यादव करते थे। आज सुबह 3:30 बजे तड़के मकान में भीषण आग लग गई,आग कुछ मिनट में शोला बन गई देखते ही देखते पूरी मकान को चपेट में ले लिया।

मकान के अंदर सो रहे टेंट मलिक विशाल यादव के छोटे भाई आकाश यादव मकान में सो रहे थे की आग के गर्मी से नीद खुली तो किसी तरह भागने में कामयाब रहा लेकिन आग में मामूली झुलस गया। देखते ही देखते अगल-बगल के लोग नीद से जाग गए। लोग आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग की लपट बीस मीटर दुरी तक पहुंचने पर झूलसने का डर था।चारो तरफ सिर्फ हाहाकार मच गया।

तत्काल लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी डेढ़ घंटे देरी से पहुचे फायर ब्रिगेड के सिपाहियों ने 3 घंटे की कड़ी में मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया लेकिन पूरी मकान आग के भेट चढ़ गई।

मकान मालिक सलीम अंसारी की मकान के अंदर खड़ी नई वेगनर कर सहित एक बाइक जलकर राख हो गई। कोई मकान मालिक जलालाबाद पाही गांव निवासी विशाल यादव का टेंट और डीजे का पचीस लाख का सामान जलाकर रख हो गई।

आग पर तत्काल काबू नहीं पाए तो होती करोड़ का नुकसान

आग के चपेट में आई सलीम अंसारी के मकान के जस्ट बगल में संजीत प्रजापति के हार्डवेयर की गोदाम थी।गोदाम की एक तरफ की दीवार भी पूरी तरह से आग भेंट चढ़ गई। लोगों ने तत्काल दीवार पर पानी फेंक कर और प्लास्टिक की जितनी समान थी उसकी साइड किया गया है नहीं तो आग से करोड़ों रुपए की प्लास्टिक की सामान जलकर राख हो जाती और बड़ी हादसा भी हो सकती थी। पास पड़ोस के लोगों ने समरसेबल का पाइप खोलकर आग पर काफी मशक्कत कर पानी फेंकते रहे। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

 

मौके पर दुल्लहपुर थाने के एस आई यज्ञ नरायण यादव, प्रधान प्रतिनिधि दीपक चौरसिया, फायदा ब्रिगेड के दर्जनों जवान सहित सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।

काफी मेहनत और परिश्रम के बाद टेंट और डीजे लाई थी रंग

विशाल यादव मामूली डीजे की दुकान खोलने के बाद 5 वर्षों के कड़ी मेहनत और लगन के बाद बड़ी टेंट हाउस और डीजे का कारोबार खोल रखा था साथ ही लगन को देखते हुए कई लोगों से कर्ज लेकर भी टेंट और डीजे का सामान लाकर रखा था। पूरा सामान जलने के बाद विशाल यादव फुटपाथ पर आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button