Mumbai news:दादा महाराज मोरे माऊली को संत ज्ञानेश्वर की मूर्ति देकर किया गया सम्मानित
रिपोर्ट-अजय उपाध्याय
मुंबई:सद्गुरु दादा महाराज मोरे माऊली को आज 20 मार्च को मुंबई में स्वास्थ्य केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा मारुति कदम ने संत ज्ञानेश्वर की एक सुंदर मूर्ति उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञानोबा बंदल भी मौजूद थे । बता दें कि दादा महाराज मोरे माऊली कई वर्षों से अपनी उत्कृष्ट वाणी से कीर्तन के माध्यम से समाज को ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। मुंबई, बड़ौदा, रायगढ़ में उनके बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। उन्होंने पिछले तीन वर्षों से चल रहे चिकित्सा सहायता कक्ष की टीम की सराहना की है. सद्गुरु दादा महाराज मोरे माऊली ने चिकित्सा सहायता कक्ष की टीम से चर्चा करते हुए यह भी कहा कि यह अच्छी बात है कि रायगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल बनाया जाना चाहिए। चिकित्सा सहायता कक्ष के अध्यक्ष कृष्णा कदम ने बताया कि दादा महाराज मोरे माऊली को संत ज्ञानेश्वर की एक सुंदर मूर्ति उपहार में देकर उनका अभिनंदन किया गया है यह उनका सौभाग्य है।