बलिया:होली का पर्व नगर सहित ग्राणीण अंचलो मे हर्षोउल्लस के साथ व होली मिलन समारोह मनाया
रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) असत्य पर सत्य की व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व होली नगर रसड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रसड़ा गांधी पार्क के प्रागण मे रविवार को होलिका दहन का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरह से मनाया गया। इस अवसर पर वृंदावन से आए कलाकारों ने मनमोहक होली गीतों से समां बांध दिया। उनके नृत्य पर लोगों ने फूल वर्षा कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आदर्श नगर पालिका परिषद के नगर अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल होली पर्व पर लोगों से प्रेम एवं स्नेह सौहार्द से मिले एवं कलाकारों पर फूलों की वर्षा की। नगर शहर से लेकर गांवों तक फगुआ गीतों से धूम रहा । सोमवार को रसड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व हर्मषोउल्ल्स के साथ मनाया गया जबकि होली कुछ स्थानो पर मंगलवार को भी होली मनयी गयी । डॉक्टर रामबाबू ,श्रीनाथ मठ के महंत श्री कौशलेंद्र गिरी जी, ग्रामीण चिकित्सा संघ के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ प्यारे मोहन वर्मा, एवं व्यापारी नेता सुधीश कमल गुप्ता, स्वर्ण व्यवसाय प्रभु जी के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा श्रीनाथ मठ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फगुआ गीतों से मनोहरी कलाकारों ने शानदार अबीर एवं गुलाल से होली खेली। जिसमें जिला प्रचारक अनुज जी डा रामबाबू ,कौशल किशोर गुप्ता, संजय जी, अजय ठाकुर, श्याम कृष्ण गोयल ,विकास मौर्य लाल जी ,प्रियांशु ,शिवम जी उपस्थित रहे ।होली मिलन का कार्यक्रम का बहुत ही सुन्दर शांति मय से संपन्न हुआ। लोग होली के रंखो मे सराबोर मस्ती में झूमते गाते रहे। फगुआ गीत गाने वाले कलाकारों ने ढोल मजीरे झाझ के थाप के साथ फगुआ गीतों से समां बांध दिया। चारों तरफ होली मिलन कार्यक्रम समारोह की घूम रही और रात्रि में लोगों ने मीठा गुझिया एवं भांग, मिश्राम्बू ,ठंडई का रसास्वादन लिया। एक दूसरे से गले मिले सिकवा शिकायत बैर भाव भूला सब एक दूसरे के गले मिलते देखा गया स्नेह प्रेम से अबीर गलाल लगाकर गले मिले होली की खौशिया मनाई।