आजमगढ़:डीएम ने मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी,कंट्रोल रूम एवं शिकायत वार्ता रूम का किया निरीक्षण

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़:लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कमेटी, कंट्रोल रूम एवं शिकायत वार्ता रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीवी चैनल पर लगातार आदर्श आदर्श आचार संहिता ke उल्लंघन एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित समाचारों की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित समाचार चलने पर तत्काल अवगत कराया जाए।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समाचार पत्रों की भी प्रत्येक दिन निगरानी करें तथा यदि किसी पार्टी का प्रचार प्रसार से संबंधित समाचार या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित समाचार प्रकाशित होने पर तत्काल नोडल अधिकारी को अवगत कराया जाए।इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से सी विजिल एप की जानकारी प्राप्त किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बंधी उपबन्धों के उल्लघनों की शिकायत दर्ज करने के लिए सी विजिल ऐप विकसित किया गया है। सी विजिल का अर्थ है, जागरूक, नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। सी विजिल ऐप एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लघनों की रिपोटिंग के लिए किया जा सकता है। इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल फोटो/वीडियों और ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है, ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में, इंस्टाल किया जा सकता है जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जी0पी0एस0 एक्सेस हो। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते है और इसके लिए उन्हें रिटर्निंग आधिकारी के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा। यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है, जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है। शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का विडियों और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वतः ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है, जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। सी विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतो का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है।
उन्होंने बताया कि c-VIGIL APP वेबसाइट http://cvigil.eci.gov.in/theme/user-manual-html से तथा गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से भी निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

 

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, सहायक नोडल एमसीएमसी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button