आजमगढ़:अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग
फूलपुर/आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई।जब तक आग पर काबू पाया गया।तब तक करीब ढाई बीघा में खड़ी फसल जल चुकी थी।मौके पर नही पहुंचा फायर ब्रिगेड।इसके चलते किसान नाराज दिखे।सुदनीपुर गांव निवासी किसान मोहम्मद अंजर अपने खेत में गेहूं बोए थे। गेहूं की फसल जो कि पक कर तैयार हो चुकी थी।करीब ढाई से तीन बीघा में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार थी।दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग पूरे खेत में पहुंचने लगा।पास के स्कूल में कुछ लोग बैठे थे आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों के साथ मिल कर आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।वही कुछ लोग ट्रैक्टर और अपने साधन से पहुंचे काफी देर मशक्कत के बाद खेत में लगी आग को बुझा लिया गया।लेकिन तब तक करीब ढाई बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।फसल जलने के संबंध में जानकारी मिलने के बाद राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन रिपोर्ट तैयार कर रही थी।