बैतूल:जे.एच. कॉलेज के छात्रों के मूक अभिनय को राष्ट्रीय स्तर पर मिली शानदार सफलता

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

नारी साहस,की बेहतरीन मिसाल साबित हुआ अभिनय

बैतूल। जे.एच कॉलेज के छात्रों ने 37वें अंतर विश्व विद्यालय राष्ट्रीय स्तर युवा उत्सव 2023/24 में मूक अभिनय (माइम) विधा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक अभिनय विधा में यह जिले के छात्रों का प्रथम प्रयोग और प्रयास था। इसके पहले इसी टीम ने सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य, विश्वविधालय और अपने महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया। इस मूक अभिनय के माध्यम से छात्रों ने समाज में लड़कियों के साथ होने वाली समस्याओं पर ध्यान दिलाया और एक सकारात्मक संदेश दिया कि लड़कियां समय आने पर अपनी सुरक्षा के लिए खुद की रक्षा कर सकती हैं। माइम में संगतकार के रूप में सोनू कुशवाहा एवं जय खातरकर का विशेष सहयोग रहा। संगीत बनाने में हेमंत लोखंडे और वैभव खातरकर ने सहयोग किया। माइम की परिकल्पना एवं निर्देशन साहिल खान ने किया। टीम में प्रतिभागी करन धाड़से, विवेक पवार, अमन उइके, अर्जुन धाड़से, शिवानी मोहबे और साहिल खान शामिल है।

 

उल्लेखनीय है कि इसी माइम (मूक अभिनय) विधा ने इसके पहले हुए राज्य स्तर पर हुए यूथ फेस्टिवल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं ज़ोन स्तर युवा उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त कर नेशनल में जगह बनाई थी। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने छात्रों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि जे.एच कॉलेज की टीम ने मूक अभिनय के माध्यम से एक शक्तिशाली संदेश दिया, जो समाज में लड़कियों के साथ होने वाली अनेक समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करता है। इस मूक अभिनय के माध्यम से, छात्रों ने न केवल एक शिक्षाप्रद संदेश दिया, बल्कि उन्होंने अपनी रचनात्मक विशेषज्ञता से नारी जाति के आत्मविश्वास को समर्थन की भावना भी प्रदान की। जिले के उभरते हुए थिएटर आर्टिस्ट साहिल खान द्वारा तैयार किए गए इस मूक अभिनय के प्रथम साहसिक प्रयोग में ही विश्वविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सफलता प्राप्त करने से छात्रों में अब इस विधा के प्रति एक नई उमंग जागी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button